पिछले एक महीने से जिस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राज है, वो है ऐतिहासिक फिल्म छावा इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। छावा के सामने क्रेजी आई, सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव आई लेकिन मजाल है किसी ने छावा की कमाई में कोई असर डाला हो। दो नई फिल्मों को भले ही दर्शक नहीं मिल रहे हैं, मगर छावा का थिएटर्स में क्रेज बरकरार है। 

छावा फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक और छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है जिन पर एक मराठी किताब छावा लिखी है। इस ऐतिहासिक फिल्म की कहानी लोगों के दिलों के इस कदर छू गई कि आज भी इसका बज खत्म नहीं हुआ है।

छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
छावा की रिलीज को अभी सिर्फ 25 दिन हुए हैं और इसने अभी से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस में नेट कलेक्शन 500 करोड़ के पार कर लिया है। बात सिर्फ घरेलू की नहीं हो रही है, छावा का कहर दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में कदम रखने से पहले दुनियाभर में गदर 2 को पछाड़ दिया है और अब यह आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर मूवी को पछाड़ने के लिए आगे बढ़ रही है।

विक्की कौशल की फिल्म छावा चौथी सबसे तेज हिंदी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले तीन फिल्मों स्त्री 2 (22 दिन), जवान (18 दिन) और पुष्पा 2 (11 दिन) ने सबसे स्पीड में यह नंबर हासिल किया था। बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, छावा ने अभी तक ओवरसीज में 88.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और भारत में ग्रॉस कलेक्शन 609.68 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से 25 दिन में छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 698.52 करोड़ रुपये हो गया है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार गदर 2 को छावा ने पीछे कर दिया है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि छावा इससे 7 करोड़ रुपये के साथ आगे है। इससे पहले इसने सलमान खान की सुल्तान (614.49 करोड़) को पीछे कर दिया था। उम्मीद है कि सोमवार तक छावा का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये के पार चला जाएगा।