मुंबई : टीवी और फिल्मों की दुनिया के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय ने एक हैरान कर देने वाली जानकारी साझा की है। अभिनेता ने बताया कि एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने के बाद करीना कपूर खान की गाड़ी पर भी हमला किया गया था, जिसने अभिनेत्री को बहुत डरा दिया था। हालांकि, एक्ट्रेस से जुड़ी यह घटना गंभीर नहीं थी, लेकिन इसने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। चलिए जानते हैं अभिनेता रोनित रॉय ने क्या बताया। 

करीना कपूर की कार पर हुआ था हमला

अभिनेता रोनित रॉय हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हए। बातचीत के दौरान एक्टर ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का जिक्र किया। उन्होंने बताया, 'सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जब करीना कपूर घर लौट रही थी। तो उसी दौरान करीना की कार को धक्का दिया गया, जिस कारण वह घबरा गई थीं फिर उन्होंने मुझसे सैफ को घर ले जाने के लिए कहा।'

मीडिया वाले भी थे तैनात

आगे बातचीत में रोनित रॉय ने बताया कि करीना कपूर के साथ हुई उस घटना के दौरान मीडिया भी आसपास थी और लोग बहुत करीब आ गए थे। अभिनेत्री के कहने के बाद रोनित रॉय, सैफ अली खान को घर लेकर गए। हालांकि, उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुंचे, तो सुरक्षा पहले से ही तैनात थी और उन्हें पुलिस बल का भी पूरा समर्थन मिला।

कब हुआ था सैफ अली खान पर हमला?

16 जनवरी 2025 को एक हमलावर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुस आया था। फिर जब अभिनेता अपने छोटे बेटे जेह को उस घुसपैठिए से बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो हमलावर ने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया था, जिससे अभिनेता घायल हो गए थे। हालांकि, बाद में पुलिस ने घुसपैठिए को पकड़ लिया था।