राजगढ़। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल ने स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं एनआरएलएम द्वारा जिले के संडावता ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किए। आरसेटी एवं एनआरएलएम द्वारा सिलाई कढ़ाई,  सीसीटीवी इंस्टॉलेशन एवं सर्विस की 30 दिवसीय ट्रेनिंग संडावता में आयोजित की गई। प्रशिक्षण में 60 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। वही श्री टेटवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि माता- बहनों के हाथों में हुनर हो उन्हें हुनर मिले। उसी दिशा में हम काम कर रहे हैं। जिन परीक्षणार्थीयो यहां प्रशिक्षण लिया। उन सभी को रोजगार मिले यह भी मेरा संकल्प है। हम संडावता का मॉडल पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। यहां सभी बहनों के हाथों में हुनर होगा। हम बेरोजगार मुक्त कौशल युक्त संडावता को बनाएंगे। कार्यक्रम  को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में संडावता ग्राम में सभी कोर्सेज का प्रशिक्षण देंगे। आरसेटी के माध्यम से जो युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें भी प्लेसमेंट का मौका देंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रद्धा पालीवाल ने बताया कि 30 दिवसीय प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागियों ने सिलाई कढ़ाई एवं 30 युवाओं ने राजगढ़ में सीसीटीवी इंस्टॉलेशन सर्विस का प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम के दौरान 30 दिवसीय प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को मंच से प्रमाण पत्र भी वितरित किए। साथ ही 38 लाख 50 हज़ार रु का स्व सहायता समूह की महिलाओं को ऋण वितरित किया।