बाल विवाह रोकने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम गठित

राजगढ़। अक्षय तृतीया एवं विभिन्न विवाह के मुहुर्तों पर जिले में विभिन्न समाजों/ जातियों द्वारा सामूहिक रूप से विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बाल विवाह होने की प्रबल संभावना होती है। इस अवसंरों पर विशेष रूप से बाल विवाह पर निगरानी रखने हेतु कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी को दूरभाष नम्बर 07372-254360 पर सम्पर्क कर बाल विवाह की सूचना दी जा सकती है। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर श्रीमती रश्मि चौहान मोबाईल नम्बर 7898357660 एवं सहायक नोडल अधिकारी केस वर्कर, वन स्टॉप सेंटर श्रीमती स्मिता शुक्ला, मोबाईल नम्बर 7697837283 को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। बाल विवाह संबंधी सूचना इन अधिकारियों के मोबाईल नंबर पर भी दी जा सकती है।