बाल कल्याण संबंधी विधियों की जानकारी हेतु कार्यशाला आयोजित

राजगढ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा शनिवार को जिले के समस्त थानों में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारियों, विशेष किशोर पुलिस इकाई, पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल अधिवक्ताओं हेतु किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 नालसा, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजनायें 2024 तथा नेशनल लोक अदालत योजना विषय पर जिला न्यायालय के एडीआर सेंटर सभागार में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रिंसिपल मजिस्ट्रे्ट किशोर न्याय बोर्ड सुश्री स्निग्धा पाठक एवं व्यवहार न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा सुश्री स्वाति भार्गव एवं व्यवहार न्यायाधीश सुश्री पूर्णांक चौबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित जनो द्वारा सहभागी पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों, पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल अधिवक्ताओं व समाजसेवी संस्था के सदस्यों को बालकों से संबंधित अपराधों जैसे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अपराधों से बचाव हेतु पुलिस व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों की भूमिका विचार व्यक्त कर विधिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित सदस्यों से दैनिक कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त कर उचित निराकरण के संबंध में सुझाव दिये गये। जिले के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, विशेष पुलिस इकाई के सदस्य, पैरालीगल वालेंटियर्स सम्मिलित रहे। कार्यशाला में स्वयं सेवी संस्था अहिंसा वेलफेयर सोसायटी द्वारा सहभागिता कर उनके द्वारा किये बालकों के विभिन्न अपराधों से बचाव हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी भी प्रदान की गई।