नेशनल लोक अदालत में मिला आमजन को त्वरित न्याय
राजगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की कार्ययोजना एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजीव म. आपटे के नेतृत्व में शनिवार को जिला न्यायालय, राजगढ़ व तहसील न्यायालय ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर, जीरापुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में आमजनों व पक्षकारों के मामलों के निराकरण हेतु कुल 25 खंड पीठों का गठन किया गया था। जिसमें कि जिला मुख्यालय स्तर पर न्यायालय में 05, परिवार परामर्श केन्द्र की 01 तथा उपभोक्ता फोरम हेतु 01 खंड पीठ, इसी क्रम में तहसील न्यायालय स्तर पर ब्यावरा में 05, नरसिंहगढ़ में 04, सारंगपुर में 05, खिलचीपुर व जीरापुर में 02-02 खंडपीठ गठित की गई थीं। खंडपीठों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा न्यायालयों में लंबित 1958 एवं न्यायालयों में प्रस्तुत होने से पूर्व के 1872 प्रकरण नेशनल लोक अदालत में राजीनामा व सुलह समझौता के माध्यम से निराकरण हेतु रखे गये थे। एक मामला जो कि मुख्य न्यायिक मजिटेड के न्यायालय में लंबित था। मामले के पक्षकार एक ही परिवार के थे। जिनमें कि मारपीट होने से प्रकरण पुलिस में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में प्रस्तुत हुआ। मामले में पीठासीन अधिकारी द्वारा परिवार के सदस्यों के दोनों पक्षकारों में आपसी सुलह-समझौता कराया गया व पीठासीन अधिकारी के सामने गले मिलकर मामले को समाप्त किया। इस अवसर पीठासीन अधिकारी द्वारा दोनों पक्षों को पौधे भेंट किये गये। एक अन्य मामला भी मुख्य न्यायिक मजि. राजगढ़ द्वारा सुलझाया गया। जिसमें कि एक ही कुटुम्ब के दो भाईयों के परिवार में जमीन के मध्य रास्ते को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ व आपस में मारपीट हुई। मामला 01 वर्ष पूर्व का था। मामले में दोनों भाईयों के परिवारों को मिलवाया गया। साथ ही पीठासीन अधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा पौधे भेंट कर भविष्य सुखी जीवन व्यतीत करने की शुभकामनायें दीं। जिला न्यायालय राजगढ़ में नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु शुभारंभ कार्यक्रम एडीआर सेंटर राजगढ़ में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजीव म. आपटे के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी आदित्य मिश्रा के विशेष आतिथ्य में रखा गया। वही अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायालय राजगढ़ के समस्त न्यायायिक अधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्ता संघ राजगढ़ के अध्यक्ष, सचिव, जिला राजगढ़ के लीड बैंक मैनेजर व समस्त बैंकों के अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक, नगर पालिका, विद्युत विभाग, बीएसएनएल आदि विभाग के अधिकारी तथा समस्त न्यायालयीन कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।