नया गांव से खिलचीपुर सेक्शन को रेल्वे यातायात के लिए 20 फरवरी को खोला जाना प्रस्तावित

राजगढ। रेल रोजाना लाखों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। साथ ही रेल्वे के जरिए ट्रांसपोर्ट करना एक अच्छा और सस्ता विकल्प होता है। नया गांव से खिलचीपुर सेक्शन रेल्वे यातायात की जानकारी देते हुए उप मुख्य अभियन्ता निर्माण कोटा पश्चिम मध्य रेल्वे गौरव मिश्रा ने बताया कि रामगंज मंडी भोपाल नई रेल्वे लाईन परियोजना अंतर्गत नया गांव से खिलचीपुर सेक्शन को रेल्वे यातायात के लिए 20 फरवरी, 2025 को खोला जाना निश्चित किया गया है तथा खिलचीपुर तक मटेरियल ट्रेन एवं ट्रैक मशीन का आवागमन चालू है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचाव हेतु रेल्?वे लाईन से उचित दूरी बनाए एवं लाईन को पार करने हेतु ऊपरी पुल या अन्डर पास का उपयोग करे। जानवरों को रेल्वे लाईन के पास जाने से रोके एवं जिन किसानों ने सिंचाई हेतु पानी की पाईप रेल्वे लाईन के नीचे से पार कर रखी है, उसे हटाने की व्यवस्था करें।