लीमाचौहान, सारंगपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना लीमाचौहान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 05 फरवरी 2025 को थाना लीमाचौहान में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लोटिया में एक व्यक्ति का शव कुए में पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी अनिल राहोरिया पुलिस टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मृतक रामप्रसाद पिता जगन्नाथ मालवीय, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम लोटिया का शव कुए में तैरता हुआ मिला। शव को बाहर निकालकर थाना लीमाचौहान में मर्ग क्र. 02/2025, धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट, घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर यह मामला हत्या का होना पाया गया। तत्पश्चात अपराध क्र. 42/25, धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गहन छानबीन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेही अशोक पिता गोवर्धन मालवीय उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम लोटिया को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। जिसके पश्चात उसे तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।