जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएं
राजगढ। जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा 31 दिसम्बर को आयोजित जनसुनवाई में ग्राम बरूखेड़ी निवासी घासीराम ने बताया कि आवेदक का पुत्र विद्युत करेंट लगने से मृत्यु हो गयी है। मेरे पास जिविका का कोई साधन नहीं है। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस पर कलेक्टर ने रेडक्रस से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। इस दौरान अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मण्डराह मौजूद रहे। जनसुनवाई में जिला राजगढ़ निवासी दुर्गाप्रसाद ने बताया कि आवेदक केंसर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहा हूं। जिसके कारण से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और ईलाज कराने में असमर्थ हूं। जिस पर कलेक्टर द्वारा 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ब्यावरा निवासी गीताबाई ने बताया कि आवेदिका की आवेदिका बीमारी से ग्रसित है। साथ ही आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के करण परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर द्वारा रेडक्रास से 05 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ग्राम पाका निवासी जगदीश ने बताया कि आवेदक अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता है और देखने में असमर्थ होने के कारण मजदूरी नहीं कर पाता है। जिस पर कलेक्टर द्वारा रेडक्रास से 02 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ग्राम अभयपुर निवासी महेश ने बताया कि आवेदक की जमीन का मुआवजा नहीं मिली है। जिस पर कलेक्टर ने एसडीओ राजगढ़ को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम सूस्याहेडी निवासी कंचड बरि ने बताया कि आवेदक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। साथ ही वृद्ध पेंशन बंद हो जाने के कारण परिवार का भरण-पोषक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत सारंगपुर को निर्देशित किया गया। ग्राम गुलावता निवासी छमा बाई ने बताया कि आवेदिका की भूमि पर अनावेदकों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिस पर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार सारंगपुर को जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान आवेदकों से 55 आवेदन प्राप्त हुए। समस्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया।