ओपन हॉउस डिस्कशन एवं करियर टॉक कार्यक्रम का आयोजन 09 अगस्त को
राजगढ़। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजगढ में 09 अगस्त, 2024 को प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक ओपन हॉउस डिस्कशन एवं विशेषज्ञ के साथ करियर टॉक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्यनरत, उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक भाग ले सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में संस्था में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी के साथ ही वर्तमान में तकनीकी शिक्षा के महत्व एवं अवसर के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के प्रश्नों का संस्था के विशेषज्ञों द्वारा जवाब दिया जाएगा।